Zoom App को लेकर सरकार ने दी चेतावनी! तुरंत कर लें ये काम

Zoom App को लेकर सरकार ने दी चेतावनी! तुरंत कर लें ये काम

जूम में कुछ सुरक्षा खामियों की पहचान की गई है, इन खामियों का पता चलने के बाद सरकार ने यूजर्स को तुरंत अपने जूम ऐप को अपडेट करने की सलाह दी है.

साइबर सिक्योरिटी खतरों से निपटने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In के अनुसार, जूम में पाई गई इन खामियों की वजह से हैकर्स मीटिंग में ज्वाइन अन्य लोगों के सामने आए बिना ही मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

हैकर्स मीटिंग ज्वाइन करने में सफल होते हैं तो वह मीटिंग के ऑडियो और वीडियो फीड प्राप्त कर सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा मतलब यह भी है कि हैकर्स वीडियो या फिर ऑडियो कॉल मीटिंग के दौरान कंपनी द्वारा साझा की गई संवेदनशील जानकारी को भी एक्सेस कर सकते हैं.

सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए, सरकार ने यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर जूम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने की सलाह दी है. ना केवल डेस्कटॉप बल्कि मोबाइल ऐप को भी अपडेट करने की सलाह दी गई है.

macOS, Windows और लाइनक्स यूजर्स जूम डेस्कटॉप क्लाइंट में साइन-इन करें और फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर चेक फॉर अपडेट्स पर टैप करें. यदि कोई भी नया वर्जन मौजूद होगा तो वो टैप करते ही खुद-ब-खुद डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा.

एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर तो वहीं आईफोन यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस में दिए गए एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं.