भारतीय डाक (Indian post) बहुत पहले के समय से ही अपने देश के लोगो के सामानों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का कार्य करता आ रहा है।
अब और भी ज्यादा विकसित (Developed) हो चुका है, आज के समय मे भारतीय डाक ने देश के शहरी क्षेत्रों (Urban areas) में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में भी इसने अपनी पकड़ बना ली है।
आज पूरे भारत में भारतीय डाक के लगभग 150000 से भी अधिक पोस्ट ऑफिस (Post office) मौजूद है।
वर्तमान समय में भारतीय डाक आधुनिक उपकरणों (Modern devices) का इस्तेमाल करके ना केवल भारत देश में बल्कि अन्य देशों में भी रजिस्टर पोस्ट, स्पीड पोस्ट और पार्सल (Register Post, Speed Post and Parcel) जैसी कई फास्ट सर्विस से प्रदान कर रहा है।
कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से भारतीय डाक सेवाओं (Indian postal services) का आनंद ले सकता है।
इतना ही नहीं अगर आप किसी व्यक्ति को कोई जरूरी दस्तावेज या फिर अन्य चीज स्पीड पोस्ट (Speed post) के माध्यम से भेजते हैं।
यदि आपने भारतीय पोस्ट की स्पीड पोस्ट सर्विस के माध्यम से कोई जरूरी दस्तावेज या अन्य चीज (Document or other thing) अपने किसी दोस्त के पास भेजी है।
अभी तक उसे वह पार्सल प्राप्त नहीं हुआ है तो आप स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते हैं।
मोबाइल से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।