आपने अक्सर सुना होगा कि बालीवुड स्टार शाहरूख खान की नेटवर्थ 400 से 600 मिलियन यूएस डालर है। या अमिताभ भारत के सबसे अमीर एक्टर हैं, उनकी नेटवर्थ इंडिया में सबसे ज्यादा है।

नेटवर्थ को हिंदी में शुद्ध संपत्ति भी कहा जाता है। इसे नेट एसेट वैल्यू भी पुकारा जाता है। जब किसी व्यक्ति की कुल संपत्ति में से उसकी कुल देनदारी को घटा दिया जाता हैं तो उसकी नेटवर्थ निकल आती है।

सामान्य रूप से नेटवर्थ टर्म का प्रयोग किसी कंपनी अथवा किसी व्यक्ति विशेष की आर्थिक स्थिति जानने के लिए किया जाता है। इसी से पता चलता है कि कोई व्यक्ति अथवा कंपनी आर्थिक रूप से कितनी मजबूत अथवा कमजोर है। वह लाभ में है अथवा हानि में। खास तौर से शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों पर उनकी नेटवर्थ का बहुत असर पड़ता है।

अब बात करते हैं नेटवर्थ आंकने की। इसका एक फार्मूला निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार Net worth=total assets-total liabilities.

नेटवर्थ आंकने का फार्मूला क्या है?

नेटवर्थ निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपकी कुल संपत्ति पता होनी चाहिए। कुल संपत्ति में आपकी अचल संपत्ति यानी जमीन, घर की वर्तमान कीमत, घर में मौजूद गहनों, जेवर आदि समेत उसके सामान की कीमत एवं बैंक में कुल पूंजी के साथ ही आपके निवेश के पैसे आदि को शामिल किया जाता है।

कुल संपत्ति (total assets)-

कुल देनदारी में आपके ऊपर सभी तरह के लोन एवं वह भुगतान शामिल होते हैं, जो आपको चुकाने हों। जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन अथवा अन्य किसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए लिया गया पर्सनल लोन। आपका क्रेडिट कार्ड पेमेंट आपकी अन्य देनदारियां आदि।

कुल देनदारी (total liabilities)-

एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करेंगे कि नेटवर्थ कैसे निकाली जा सकती है। मान लीजिए कि किसी कंपनी की कुल संपत्ति 80 करोड़ है एवं उसकी देनदारी 50 करोड़ है।

एक उदाहरण से समझें नेटवर्थ कैसे निकालें?

total assets 80 करोड़-total liabilities 50 करोड़ = net worth 30 करोड़

ऐसे में उसकी नेटवर्थ निम्न प्रकार निकाली जाएगी-

इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति अपनी कुल संपत्ति एवं देनदारी का आंकलन कर अपनी नेटवर्थ निकाल सकता है। हालांकि यह कार्य उतना आसान नहीं है, जितना नजर आता है।

नेटवर्थ क्या होता है? नेटवर्थ कैसे कैलकुलेट करते हैं? के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लीक करे -