नेटवर्थ निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपकी कुल संपत्ति पता होनी चाहिए। कुल संपत्ति में आपकी अचल संपत्ति यानी जमीन, घर की वर्तमान कीमत, घर में मौजूद गहनों, जेवर आदि समेत उसके सामान की कीमत एवं बैंक में कुल पूंजी के साथ ही आपके निवेश के पैसे आदि को शामिल किया जाता है।