आज के समय में हमारे देश में काम करने वाली कंपनियां तो बहुत अधिक हैं, लेकिन बहुत सारी ऐसी छोटी- बड़ी कंपनियां है, जो मुख्य रूप से Information Technology की Field में कार्य करती है।

जो आज के समय मे बहुत अधिक ऊंचाई तक पहुंच चुकी है। इसी तरह एक HCL कंपनी है, जो Information Technology के Field में कार्य करती है। जो बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी बन चुकी है।

इसलिए इस कंपनी की कमाई भी प्रत्येक वर्ष बहुत अधिक होती है। और साथ ही इस कंपनी में काम का करने वाले वर्कर्स को भी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है। बहुत से इसे लोग है जिन्होंने सिर्फ HCL कंपनी का नाम सुना है वह इससे बारे में अधिक नही जाते हैं।

एचसीएल एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्श कंपनी में से एक है, इस कंपनी को भारत में मूल आईटी स्टार्ट-अप के रूप में साल 1976 में स्थापित किया गया था। यह 1978 में इस कंपनी ने 8-बिट माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित कंप्यूटर के साथ-साथ कई आविष्कार किये

आज यह एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो कि उद्यमों को डिजिटल युग के लिए अपने व्यवसायों को फिर से जोड़ने में मदद प्रदान करती है। HCL के प्रौद्योगिकी उत्पादों, सेवाओं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पिछले चार दशकों में तैयार कर रही है

HCL कंपनी अपनी सर्विसेज में IT Consulting, Enterprise Transformation, Remote Infrastructure Management, Engineering And R&D और Business Process Outsourcing (BPO) जैसी सेवाएँ प्रदान करती है और इसके साथ ही मे

HCL कंपनी R&D, इनोवेशन लैब और डिलीवरी सेंटर और दुनिया भर के विश्वव्यापी नेटवर्क के साथ 44,000 देशों में काम करने वाले 137,000+ पेशेवरों में से एक है। इसमे ग्लोबल फॉर्च्यून के 500 और 650 के 250 शामिल भी हो चुके हैं।

इस कंपनी की सबसे ज्यादा ब्रांच भारत में है। भारत में इसकी 500 से अधिक शाखाओं है भारत में इस कंपनी का Headqarter Noida, Uttar Pradesh में स्थित है। और इसके अलावा इसमे 4 देशों में कार्यरत 140 राष्ट्रीयताओं के 131000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।

एचसीएल क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?