आज हमें किसी भी प्रकार की Information प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए अधिकतर लोग Google का ही सहारा लेते है।
आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine बन चुका है जो समय समय पर अपने यूज़र्स की आवश्यकता को देखते हुए एक से एक बढ़कर New Application Develop करता रहता है।
जिससे की सभी यूज़र्स की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में Compaction इतना बढ़ चुका है कि नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल है।
इसलिए ज्यादातर लोग अपना खुद का Business शुरू कर रहे हैं अगर आप अपने नए बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं।
या फिर अपने बिजनेस की Marketing करना चाहते हैं तो आप गूगल के द्वारा बनाए गए गूगल प्राइमर ऐप का use कर सकते हैं।
जो एक बहुत ही शानदार Educational App है। जिसके माध्यम से आप नए बिजनेस बढ़ाने के लिए Business idea/Tutorial के माध्यम से सीख सकते है।
इस एप्लीकेशन को खास तौर पर इसलिए डिवेलप किया गया है ताकि लोगों को Tech and Business के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके।
Google Primer App क्या है? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।