एक कहावत है-पैसा पैसे को खींचता है। यदि कोई व्यक्ति किसी मार्केट में निवेश करता है तो उसका सीधा सा अर्थ लाभ से होता है। वह कमाई करने के लिए अपने पैसे को बाजार में लगाता है।
इस क्रम में कई लोग कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं। ऐसे में लाभ होने पर कंपनी से उन्हें डिविडेंड प्राप्त होता है।इस पोस्ट में हम आपको डिविडेंड जैसे दुरूह समझे जाने वाले विषय पर जानकारी देंगे।
डिविडेंड क्या होता है?
डिविडेंड को हिंदी में लाभांश पुकारा जाता है। यह दो शब्दों से मिलकर बना है एक ‘लाभ’ एवं एक ‘अंश’। अर्थात यह किसी भी कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है। यह अंश कंपनी लाभ कमाने पर अपने शेयरधारकों को प्रदान करती है।
डिविडेंड कितने प्रकार के होते हैं?
कंपनी डिविडेंड को कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की हरी झंडी के पश्चात भुगतान के लिए जारी करती है। डिविडेंड सामान्य तौर पर छह प्रकार के होते हैं-
1. कैश डिविडेंड (cash dividend)
सर्वप्रथम हम आपको कैश डिविडेंड के बारे में जानकारी देंगे। इसको हिंदी में नगद लाभांश भी पुकारा जाता है। आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इस प्रकार के डिविडेंड का नकद भुगतान किया जाता है।
2. स्टाक डिविडेंड (stock dividend)
इसको हिंदी में स्कंध लाभांश भी कहते हैं। डिविडेंड को कैश डिविडेंड से बेहतर माना जाता है। सामान्य शेयरों में निवेश करने वाले लोग स्टाक डिविडेंड भुगतान का आप्शन चुन सकते हैं।
3. एसेट डिविडेंड (asset dividend)
इसको हिंदी में संपत्ति लाभांश भी पुकारा जाता है। शेयरधारकों को कंपनी की ओर से डिविडेंड के बतौर संपत्ति, चल अचल संपत्ति अथवा गैर मौद्रिक भुगतान भी किया जा सकता है।
4. स्क्रिप डिविडेंड (scrip dividend)
स्क्रिप डिविडेंड जारी करने की नौबत तब आती है जब कंपनी के पास लाभांश जारी करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं होती।
5. लिक्विडेटिंग डिविडेंड (liquidating dividend)
यदि कोई कंपनी बिजनेस बंद कर रही होती है तो वह अपने शेयर होल्डर्स को इस डिविडेंड के रूप में भुगतान करती है। यह उस कंपनी द्वारा शेयर होल्डर को अंतिम लाभांश का भुगतान होता है। यह शेयर की संख्या के आधार पर किया जाता है।
6. स्पेशल डिविडेंड (special dividend)
इसे विशेष लाभांश के नाम से भी जाना जाता है। कोई कंपनी अपनी डिविडेंड पाॅलिसी से अलग किसी डिविडेंड का भुगतान करती है तो यह स्पेशल डिविडेंड कहलाता है।
डिविडेंड क्या होता है? डिविडेंड कितने प्रकार के होते हैं?अधिक जानकारी के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें ?