आज के Digital युग में जहां अनेक लेनदेन ऑनलाइन मोड में किये जा रहे हैं, ऐसे में सभी Debit तथा Credit Card धारकों को CVV Code के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

क्‍योंकि बिना इस कोड की जानकारी के आप अपना कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन नहीं कर सकते हैं।

इसलिये हम आपको आज की इस पोस्‍ट में CVV Kya Hai तथा CVV Code Kaise Pata Kare के बारे में विस्‍तार से सरल भाषा में प्रदान करने जा रहे हैं।

भारत में ऑनलाइन पेमेंट नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड के जरिये किये जाते हैं।

जिसके लिये हर ट्रांजेक्‍शन के समय CVV नंबर मांगा जाता है। जिन लोगों को इस CVV नंबर की जानकारी होती है, वह अपना पेमेंट झटपट कर लेते हैं।

कुछ जगहों पर ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन करते समय सीवीवी की जगह CVC नंबर Enter करने को बोला जाता है।

तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दोनों ही कोड की प्रकृति एक समान है। थोड़ा बहुत अंतर है भी तो यह आपके होने वाले ट्रांजेक्‍शन पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। जिस प्रकार सीवीवी का मतलब Card Verification Value होता है।

ठीक उसी प्रकार CVC का मतलब Card Verification Code होता है। यह दोनों ही कोड कार्ड के पिछले हिस्‍से में ही दिखाई पड़ते हैं। दोनों का ही मकसद ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के समय होने वाले Frauds को रोकना है।

कार्ड सत्यापन कोड CVV क्या है इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।