आप मूवी या सीरियल को देखना पसंद करते है, तो आपने CID के बारे में बहुत सुना होगा। जो कि एक खुपिया एजेंन्सी होती है और यह गुप्त तरीके से सबूतों को इखट्टा करके अपराधियों का पता लगाता है

CID (Crime Investigation Department) एक प्रकार का पुलिस बल ही होता है। जो खुपिया तरीके से जांचों को करके अपने काम को अंजाम देता है। इसलिए CID को बहुत ही संवेदनशील और गंभीर चोरी, डाकैती, खून, दंगों आदि के मामले अपराधियों तक पहुंचने के लिए पहुंचने के लिए सौंपे जाते है

और सीआईडी साक्ष्य एकत्रित करने के, अपराधी को पकड़ने और कोर्ट में पेश करनवाने का भी काम करती है। इसके अलावा आपको बता दें कि सीआईडी एक खुपिया एजेंन्सी होती है और गुप्त तरीके से अपने कामों को करती है

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? के बारे में अगर आप पढ़ रहे है। तो आपको ये भी पता होना आवश्यक है कि Crime Investigation Department यानि अपराध जांच विभाग की स्थापना कब और हुयी। क्योंकि ये सवाल बहुत सी बार पूछा भी गया है,

सीआईडी एक अपराधिक जांच एजेंसी है जो गुप्त तरीके से साक्ष्यों को एकत्रित करके अपराधी का पता लगाती है जी हां! वैसे तो सीआईडी पूरे देश में काम करती है। लेकिन इसका चयन राज्य राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

सीआईडी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा विशेष स्थितियों में इस पर छूट भी प्रदान की जाती है।सीआईडी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है  जी हां! सीआईडी किसी भी जाति या वर्ग का नागरिक बन सकता है। अगर वह भारत का स्थायी निवासी है।

सीआईडी बनाने के लिए वैसे तो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है। लेकिन अगर आप कोई उच्च पद यानि इंसपेक्टर या सब इंसपेक्टर बनाना चाहते है। तो आपके आपके पास ग्रेजुएशन की उपाधि होना आवश्यक है

इसके अंतर्गत पुरुषों हेतु लंबाई 165 सेंटीमीटर औऱ महिलाओं हेतु 150 सेंटीमीटर सुनिश्चित की गयी है। इसके अलावा पहाड़ी और आदिवासी उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की जाती है।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?