क्या आप जानते हैं कि बिजनेस टर्नओवर क्या होता है? (what is business turnover?) इसकी गणना कैसी की जाती है? (How it is calculated?) यह बिजनेस में किस चीज का इंडिकेटर (indicator) होता है? यदि नहीं तो आज आपको आपके इन सारे सवालों के जवाब मिलने वाले हैं।

यदि टर्नओवर के अर्थ (meaning of turnover) की बात करें तो यह अलग अलग मामलों में अलग अलग है। नौकरी छोड़ना, कुल बिक्री, खरीद- बिक्री दर, उलटना आदि यह सभी टर्नओवर के ही अर्थ हैं।

अधिकांशतः टर्नओवर शब्द का प्रयोग बिजनेस टर्नओवर के मामले में देखने को मिलता है। अब इसका अर्थ जान लेते हैं। साधारण लफ्जों में कहें तो किसी बिजनेस में किसी निश्चित अवधि में वस्तुओं/सेवाओं की बिक्री द्वारा अर्जित कुल पूंजी अथवा आय उसका टर्नओवर कहलाती है।

साधारण शब्दों में कहें कि यदि बिजनेस टर्नओवर बेहतर है तो इसे कामयाब बिजनेस माना जाता है, इसके विपरीत बिजनेस टर्नओवर कम होने की स्थिति को बिजनेस के लिए ठीक नहीं माना जाता।

यदि किसी बिजनेस का टर्नओवर अच्छा है तो उसके कितने प्रतिशत को लाभ माना जाना चाहिए? विशेषज्ञ मानते हैं कि एक सामान्य नियम (general rule) के रूप में बिजनेस टर्नओवर के 20 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन (net profit margin) को बेहतर माना जाता है। यहां 10 फीसदी शुद्ध लाभ मार्जिन को औसत एवं 5 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन को निम्न माना जाता है।

किसी व्यवसाय में किसी निश्चित अवधि में किसी वस्तु अथवा सेवा की बिक्री के फलस्वरूप जो कुल आय अर्जित होती है, वह बिजनेस टर्नओवर कहलाती है।

बिजनेस टर्नओवर किसी वस्तु अथवा सेवा की बिक्री से अर्जित होने वाला सकल राजस्व अथवा कुल कमाई होती है, वहीं लाभ इस कमाई में से बिक्री लागत (cost of sales) एवं परिचालन लागत (operational cost) निकालने के बाद रहने वाली आय।

बिजनेस टर्नओवर क्या होता है?  इसके बारे में और  जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?