हम आज इस Article में विस्तार से जानेंगे की आखिर अटल भूजल योजना क्या है? किस लिए है? किसके लिए है? इसका फायदा आपको कैसा होने वाला है?

साथ ही  जानेंगे योजना शुरू करने के पीछे सरकार का क्या मकसद है? और आप इस योजना का किस तरह फायदा उठा सकते हैं? तो चलिए, विस्तार से हर एक पहलू को समझने की कोशिश करते हैं।

स्तों 2016-17 के केंद्रीय बजट में ‘राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार योजना’ शुरू की नई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था।

लेकिन अब इस योजना का नाम बदलकर फिर से अटल भूजल योजना शुरू कर दी गई है।

अटल भूजल योजना का असली मतलब यह है कि जिस राज्यों, गांव, और इलाकों में पानी का स्रोत बहुत ही ज्यादा कम है। उन जगहों पर का भूजल का स्प्रोत बढ़ाना हैं।

अगर हम सरल शब्दों में कहे तो जहां पर पानी की मात्रा बहुत कम है। वहां पर पानी की मात्रा बढ़ाने की के लिए अटल भूजल योजना काम करने वाली हैं।

दोस्तों, अटल भूजल योजना उन राज्यों के लिए है जहां पर पानी का स्त्रोत बहुत ही कम है। या फिर जिस भूजल पात्रता बहुत ही कम हो चुकी है ऐसे ही 7 राज्यों में योजना अभी लागू की गई है।

अटल भूजल योजना क्या है? की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?