दरअसल वोडाफोन की सिम में कॉलर ट्यून सेट करने का आपके पास एक नही बल्कि कई विकल्प हैं और इनमे से जो भी विकल्प आपको अपने अनुसार सही लगे बस आप उसी की सहायता से कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। आइए जाने इन तरीकों के बारे में विस्तार से।
#1. वोडाफोन कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कॉल करें
आप सीधे 56789 नंबर (Vodafone caller tune number toll-free number) पर एक कॉल लगाइए और वहां बताये गए दिशा निर्देशों का अच्छे से पालन करे। इसके बाद आसानी से आपकी बताई गयी कॉलर ट्यून को सेट कर दिया जाएगा।
#2. यूएसएसडी सर्विस का इस्तेमाल करके वोडाफोन कॉलर ट्यून सेट करें
यदि आप किसी से बातचीत करके अपना समय व्यर्थ नही करना चाहते हैं या फिर ऐसा कर पाने में झिझक महसूस कर रहे हैं या कोई अन्य कारण हैं तो आप USSD माध्यम का उपयोग करके भी अपने वोडाफोन NUMBER पर एक अच्छी सी कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं जो एक चुटकी में ही आपकी कॉलर ट्यून को सेट कर देगी।
#3. वोडाफोन कॉलर ट्यून ऐप का इस्तेमाल करके कॉलर ट्यून सेट करें
इस ऐप का नाम हैं वोडाफोन कॉलर ट्यूनर ऐप जो वोडाफोन के द्वारा आधिकारिक रूप से लांच की गयी हैं। इसे आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
#4. वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर कॉलर ट्यून को सेट करना
वोडाफोन कॉलर ट्यून सेट करने वाली वेबसाइट का लिंक: https://www.myvi.in/music-videos-and-more/profile-tunes
#5. मैसेज भेजकर वोडाफोन नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करें
उदाहरण के तौर पर यदि उस कॉलर ट्यून का कोड 875940 हैं तो आपको कुछ इस तरह से मैसेज को टाइप करना होगा: ACT CT 875940 फॉर फिर इस मैसेज को 56789 नंबर पर भेज देना होगा।
क्या वोडाफोन फ्री कॉलर ट्यून देती है?
बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न होता हैं कि क्या वोडाफोन मुफ्त में कॉलर ट्यून सेट करने का विकल्प देती हैं या नही। तो आपको जानकर अच्छा नही लगेगा लेकिन इसके लिए मुफ्त में सुविधा उपलब्ध नही हैं और आपको न्यूनतम 49 रुपए का भुगतान करना ही होगा।
वोडाफोन कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नंबर कौन सा हैं?
इसके लिए आपको 56789 नंबर डायल करना होगा और वहां से आप कॉलर ट्यून सेट करने के लिए अनुग्रह कर सकते हैं।
वोडाफोन कॉलर ट्यून कैसे लगाए? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?