आपको बता दें कि जिस राज्य में सरकारी खजाने की स्थिति बेहतर होती है एवं धन अधिक होता है, उस राज्य में विधायकों को अधिक वेतन मिलता है। इसके विपरीत जिस राज्य में धन की कमी होती है एवं पर्याप्त संसाधन भी नहीं होते, वहां विधायकों को कम वेतन प्राप्त होता है। पूर्वोत्तर (North East) इसका जीता जागता उदाहरण है। जैसे त्रिपुरा में विधायक को सबसे कम वेतन मिलता है।