आज इस इंटरनेट की दुनिया मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन मौजूद है। स्मार्टफोन की मदद से लगभग सारे काम किए जाते हैं और स्मार्टफोन फोन ही वह चीज है जिसमे हमारी सारी persional जानकारी जैसे- डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो होती है।
और जैसे – जैसे समय बढ़ रहा है वैसे वैसे cyber crime बढ़ता जा रहा है ऐसे में हमे अपनी जरूरी Video अथवा photo hide करने के लिए video photo hide करने वाले एप की जरूरत पड़ती है।
जिससे किसी को इस एप्लीकेशन के बारे में पता ना लग सके। इसके अलावा अगर कभी आपके फोन से ही है App डिलीट हो जाता है तो आप उसे अपना डाउनलोड करके अपने सभी डिलीट वीडियो और फोटोस का बैकअप ले सकते हैं इसमें आपको कई सारे security feature जैसे Pattern lock, pin lock आदि features फ्री में मिल जाएंगे।
Hide it pro में आप जितने चाहे उतने unlimited वीडियो फोटो ऑडियो मैसेज कॉल आदि को hide करके लॉक कर सकते हैं इस App ने जिसे प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग प्राप्त है जिसे अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है।
इसके इसी फीचर्स के चलते लोगो ने इससे प्लेस्टोर ने 4.4 की reating प्रदान की है। इस App को 3 जून 2011 में प्लेस्टोर पर लांच किया गया था जिसका use आज लगभग 50 मिलियन से भी अधिक लोग कर रहे हैं
Vaulty App को 16 जुलाई 2010 में लांच किया गया था जिसके आज के समय मे 10 मिलियन से भी अधिक यूज़र्स है जिन्होंने प्लेस्टोर पर इससे 4.5 की rating दी है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो आप इसमे आसानी से अपने पर्सनल video, photo आदि को Hide करके लॉक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इसकी मदद से अन्य Apps पर भी लॉक लगा सकते हैं। इसके साथ ही इसमे Automatic फ़ोटो और वीडियो का बैकअप होता रहता है। यानि अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाता है या गिर जाता है तो आप Google Drive का इस्तेमाल करके सभी जरूरी फ़ोटो और वीडियो का बैकुआप ले सकते हैं।
इसमें आपको एक और फीचर्स भी मिलता है कि जब कभी कोई आपका फोन use करेगा और अगर वह wrong Password डालेगा तो उसका phone के frount camare से उस व्यक्ति का फ़ोटो क्लिक हो जाएगा। इससे आप पता लगा पाएंगे कि आपका फोन कौन use कर रहा था और किसने आपके पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ की है।
वीडियो और फ़ोटो लॉक करने वाले एप अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?