शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
और अधिक वेलेंटाइन डे शायरी के लिए नीचे क्लीक करें -
मेरे प्यार का अफसाना भी है,इसमें प्यार का खजाना भी है,इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,और आज तो मांगने का बहाना भी है।