उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के स्व रोजगार के लिए पहले से ही कई योजनाएं चला रही है। जैसे हाल ही में उसने उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए यूपी महिला सामर्थ्य योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं को अपनी उपज बेचने के लिए सरकार द्वारा बाजार मुहैया कराया जाएगा।

अब वह महिलाओं के लिए एक नई योजना यूपी महिला आटा एवं मसाला चक्की योजना आई है। यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को आटा एवं मसाला चक्की यूनिट स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। यूनिट स्थापित करने के लिए प्रति महिला 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इनमें से 10 हजार रुपये का अनुदान होगा, जबकि शेष 10 हजार रुपये की राशि बतौर लोन ली जा सकेगी। खास बात यह है कि इस लोन पर उनसे कोई ब्याज नहीं वसूला जाएगा।

यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं के लिए स्व रोजगार को बढ़ावा देना है। सरकार का मानना है कि यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना से गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा।

इस यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना के अंतर्गत प्रदेश की कुल 2250 महिलाओं को लाभ पहुंचाने की तैयारी है। प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों में प्रत्येक जनपद में 125 महिलाओं को यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना का लाभ मिलेगा।

सरकार यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना को उत्तर प्रदेश के दो जिलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) आरंभ भी कर चुकी है। उसने प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 17 महिला लाभार्थियों का चयन भी कर लिया है।

यूपी महिला आटा, मसाला चक्की योजना के संचालन का जिम्मा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के ऊपर है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के शपथ ग्रहण के पश्चात उसकी बड़े पैमाने पर महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी महिला आटा मसाला चक्की योजना में तेजी लाने की तैयारी है।

यूपी आटा, मसाला चक्की योजना इसकी ज्यादा जानकारी के लिए  नीचे लिंक पर क्लिक करें?