आज देश के लगभग हर घर में टेलीविजन उपलब्ध है तथा लोग उसके माध्यम से मनोरंजन करते है तथा देश विदेश की न्यूज़ को देखते है तो यदि आप टेलीविजन यूज़र्स में से एक हो तो आपने TRP में बारे के बारे में आवश्यक सुना होगा तथा आप Google पर Search करके इस Page तक पहुंचे है

TRP (Television Ration Point) से इस बात का पता चलता है कि कौन से TV Channel पर कौन सा प्रोग्राम सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। जिसका उपयोग चैनल की या सीरियल की लोकप्रियता हासिल करने में किया जाता है।

हुमने इस Article के माध्यम से TRP संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। जो हमें महत्वपूर्ण लगती थी। लेकिन बहुत से रीडर्स के मन में अभी TRP संबंधित बहुत से सवाल आ रहे

होंगे तथा उन्हें Comment Box में कमेंट भी किया जाता है। इसलिए आपकी उचित जानकारी के हेतु हुमने उन महत्वपूर्ण सवालों तथा उनके जबाबों को नीचे साझा किया है?

TRP को पीपल मीटर (People Meter) नामक यंत्र से मापा जाता है जो आपके आपके गांव या शहर में एक विशेष स्थान पर लगा होता है तथा ये आपके सेटअप बॉक्स में लगे People Meter से कनेक्ट होता है।

किसी की चैनल की सबसे अधिक कमाई बड़े कंपनियों और ब्रांड्स के विज्ञापन दिखाने से होती है या फिर सीधे शब्दों में कहें तो चैनल की 70 – 80% कमाई Advertisement से होती है।

इस समय किस चैनल की TRP सबसे अधिक हौ इसके बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं है क्योंकि समय – समय पर TOP TRP Chanel के आंकड़े बदलते रहते है। इसलिए इससे संबंधित सटीक जानकारी के लिए आप Broadcast Audience Research Council India की ऑफिसियल वेबसाइट पर Visit कर सकते है।

तो आप बिल्कुल ठीक Blog पर आय है हम आपको आर्टिकल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगे। जैसे – टीआरपी क्या है? (What Is TRP), Full Form Of TRP इसलिए Article के Last तक हमारे साथ बने रहे। हम आशा करते है कि ये Information आपके लिए काफी Useful रहेगी।

टीआरपी क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?