यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश (Investment) करते हैं तो आपको ट्रेजरी बिल के बारे में अवश्य पता होगा

जिससे भारत सरकार के द्वारा शार्ट टर्म फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट (Short term financial instrument) के रूप में जारी किया जाता है।

असल में T-Bill केंद्र सरकार के द्वारा अस्थाई आवश्यकता की पूर्ति हेतु धन जुटाने के लिए रीपेमेंट गारंटी (Repayment guarantee) के साथ जारी किया जाता है।

यह बिल स्टॉक मार्केट एवं अन्य निवेश (Stock market and other investments) में होने वाले जोखिम को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।

अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें ट्रेजरी बिल क्या होता है? (What is a Treasury bill?) के संबंध में अधिक जानकारी नहीं है। 

जब भी लोग अपना पैसा इन्वेस्ट (Money invest) करते हैं तो वह अलग-अलग गवर्नमेंट से सिक्योरिटी प्राप्त करते हैं। 

ट्रेजरी बिल भी एक प्रकार के सरकारी सुरक्षा (Government security) है जो इन्वेस्टमेंट के लिए ही नहीं बल्कि बेहतर रिटर्न का एक अच्छा ऑप्शन (Option) माना जाता है।

ट्रेजरी बिल क्या है और कैसे खरीदें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।