यदि आप टीजीटी के बारे में विस्तार से जानने को इच्छुक हैं या फिर टीजीटी क्या होती है और इसे कैसे पास किया जाता है इत्यादि के बारे में जानना चाह रहे हैं। तो आज के (TGT kya hoti hai) इस लेख में आपको टीजीटी टीचर बनने के ऊपर संपूर्ण जानकारी शुरू से अंत तक जानने को मिलेगी।

टीजीटी क्या है (TGT kya hai)

जो सरकारी शिक्षक किसी भी सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों को पढ़ा सकता है उसे टीजीटी टीचर कहा जाता है। एक तरह से यह छात्र कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के छात्रों को किसी विषय में पढ़ाने के लिए उत्तरदायी होता है।

टीजीटी की फुल फॉर्म (TGT full form in Hindi)

अब जब आप टीजीटी टीचर बनना चाह रहे हैं तो आपके मन में यह भी शंका होगी कि आखिरकार टीजीटी का पूरा नाम क्या है या इसकी फुल फॉर्म क्या है। तो आज हम आपको बता दे कि टीजीटी का पूरा नाम ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher) होता है।

TGT पास करने के बाद क्या होता है?

TGT पास करने के बाद आप किसी भी सरकारी विद्यालय में कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं।

टीजीटी एग्जाम क्या होता है?

टीजीटी एग्जाम में सरकारी स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाती हैं जिसमें संबंधित विषय व कुछ अन्य विषय पर प्रश्न पूछे जाते है।

TGT कौन कौन सा विषय से कर सकते हैं?

TGT में आप हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, शारीरिक शिक्षा इत्यादि कई विषय कर सकते हैं।

टीजीटी करने के लिए क्या करना पड़ता है?

टीजीटी करने के लिए आपको पहले बीएड करनी होगी और उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा आयोजित TGT की परीक्षा में बैठना होगा।

टीजीटी परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

टीजीटी परीक्षा के लिए आपका ग्रेजुएशन व बीएड की हुई होनी चाहिए व साथ ही संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए।

टीजीटी क्या है? टीजीटी कैसे बने? योग्यता, सैलरी व फुल फॉर्म अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?