इन दिनों बाजार में जाने की जगह लोग आनलाइन खरीदारी में अधिक भरोसा करते हैं। एक साथ कई कंपनी के प्राडक्ट्स उन्हें एक साथ दिखते हैं। वैरायटी अधिक है। दामों का कंपेरिजन कर मनपसंद प्राडक्ट खरीदना आसान हो गया है।
इसी प्रकार इन दिनों किसी भी बिल के भुगतान के लिए, चाहे बिजली का बिल हो या कोई और बिल लाइनों में लगने, इंतजार करने का झंझट खत्म हो गया है।
कई एप के जरिए यह काम चुटकियों में किया जा सकना संभव हो गया है। इसी प्रकार का एक एप Tata Neu app इन बेहद चर्चा में है।
मित्रों, आइए, सबसे पहले न्यू (Neu) का अर्थ जान लेते हैं। आपको बता दें कि इसका जर्मन (German) में अर्थ नया है। किसी क्षेत्र में नए आने वाले को Neu नाम से पुकारा जाता है।
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाटा (Tata) ने एप (app) लांच (launch) करने के नई पहल के बतौर अपने एप को Neu app नाम दिया होगा।
दोस्तों, आपको बता दें कि Tata Neu app टाटा ग्रुप की पेशकश है। इस Tata Neu app पर टाटा ग्रुप/ब्रांड की सभी डिजिटल सर्विसेज (digital savings) सिंगल प्लेटफाॅर्म (single platform) पर उपलब्ध कराए जाने के साथ ही इसके जरिए किराने का सामान आर्डर करने से लेकर फ्लाइट टिकट तक बुक करने की सुविधा मिलेगी।
इसके जरिए तमाम आनलाइन खरीदारी (online purchasing) के बिल चुकाए जा सकेंगे। बताया जाता है कि इस एप को मार्केट में पेटीएम (Paytm), अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) आदि को टक्कर देने के लिए उतारा गया है।
इस पर विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा आदि बड़ी रेंज में प्राडक्ट्स देखे जा सकते हैं। उनकी खरीद के लिए आर्डर (order) दिया जा सकता है।
Tata Neu App क्या है? ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?