दोस्‍तों, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने Swarojgar Credit Card Yojana को लांच करने की घोषणा 15 अगस्‍त 2003 में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से की थी।

तब से यह योजना लगातार अपना अस्तित्‍व बनाये हुये है और देश भर के बेरोजगार नौजवानों को स्‍वयं का रोजगार करने के लिये प्रेरित कर रही है। स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये कोई भी नौजवान अपना Startup आसानी से शुरू कर सकता है।

Swarojgar Credit Card Yojana भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय तथा नाबार्ड के द्धारा संचालित की जा रही है। चूंकि यह केंद्र सरकार की Scheme है और इसके संचालन की मुख्‍य कमान नाबार्ड के हाथों में इसलिये यह पूरे देश में लागू है।

यह योजना देश के छोटे कारीगरों, छोटा मोटा व्‍यापार करने वाले व्‍यापारी, हथकरघा व्‍यवसाय में संलंग्‍न व्‍यक्तियों, छोटे उद्धमियों आदि को समय पर पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के मकसद से लांच की गयी थी।

इस योजना के तहत मिलने वाले क्रेडिट कार्ड के जरिये, देश के मौजूदा बैंकिंग सिस्‍टम के द्धारा बहुत ही सुविधाजनक, आसान तथा प्रभावी रूप से तत्‍काल नकदी उपलब्‍ध कराई जाती है। इस नकदी का प्रयोग करके छोटे व्‍यवसायी अपनी व्‍यापारिक जरूरतों की पूर्ति कर सकते हैं।

Swarojgar Credit Card Scheme के तहत टर्म लोन / रिवाल्‍विंग कैश क्रेडिट की ऋण सुविधा एक समग्र ऋण की प्रकृति के रूप में लोगों को प्राप्‍त होती है।

यदि आप अपने लिये Swarojgar Credit Card बनवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। वहां जाकर आप बैंक शाखा प्रबंधक से मिले व SCC Application Form की मांग करें।

Swarojgar Credit Card सामान्‍य रूप से 5 साल के लिये वैध होता है। यदि आपके खाते का संचालन नियमित रूप से हो रहा है, तो एक सरल समीक्षा की प्रक्रिया के तहत इसे वार्षिक रूप से नवीनीकृत किया जाता है.

स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना क्या है अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?