मतलब केला 12 महीनों तक बिकने वाला और हर इंसान के बजट में मिलने वाला यह ऐसा फल है जो पौष्टिक आहार से भरपूर है।

कभी भी पहले से छिले हुए केले को ना खाए। केले तभी छिले जब आपको उन्हे खाना हो। गर्मी में केले ज्यादा खराब होते हैं इसीलिए उन्हें ठंडे और सूखे जगह पर रखें।

केले के छिलके के अंदर वाले भाग को जूते और चप्पलों पर लगाकर कुछ देर बाद सूखे कपड़ों से पोछने पर उनपर चमक आती है।

चेहरे पर हुए मुहांसों पर यदि छिलके को रगड़ा जाए और उन्हें रात भर मुहासों पर लगाकर छोड़ दिया जाए तो वहां दोबारा मुहासे नहीं आएंगे।

केले के छिलकों का भी बहुत फायदा होता है केले के छिलकों के आगे वाले भाग को अगर हम उस जगह लगाए जहां मच्छर ने काटा है वहां लगाने से आपको जलन नहीं होगी।

जो महिलाये गर्भवती होती है उन्हे जरूर केला खाना चाहिए। ये एक ऐसा फल है जो गर्भावस्था में होने वाली बहुत सी मुश्किलों को दूर करता है। 

आँखों के नीचे धब्बे किसे अच्छे लगते हैं लेकिन क्या किया जा सकता है यह बूढ़े होने के साथ साथ आ ही जाता है। केले को मिस कर 15 मिनट तक आँखों के नीचे लगाने से आँखों की सूजन कम होती है।

केले और शहद को मिलाकर शरीर पर लगाने से आप त्वचा से जुड़ी कुछ बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं।

केला खाने के जबर्दस्त फायदे। से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।