यदि आप भी SHO बनना चाहते हैं और इसके लिए सीरियस हैं तो आज हम आपको SHO बनने के ऊपर पूरी जानकारी देने वाले हैं। आइए जाने SHO बनने के लिया क्या किया जाए।

SHO कैसे बने?

भारत देश की सीमाओं की रक्षा व बाहरी शत्रुओं से रक्षा करने के लिए सेना होती है और सीमा पर जगह जगह सेना की चौकी स्थापित की जाती है। ठीक उसी तरह भारत के अंदरूनी मामले सुलझाने, अपराध पर नियंत्रण रखने व कानून का पालन करवाने के लिए पुलिस होती है।

SHO की फुल फॉर्म क्या है

यदि SHO की फुल फॉर्म की बात की जाए तो वह होगी स्टेशन हेड ऑफिसर या Station Head Officer. इसे हिंदी में थाना इंचार्ज या थाना प्रभारी भी (SHO ka hindi arth) कह देते हैं।

SHO के कार्य

SHO को अपने अंतर्गत आने वाले थाने का संपूर्ण संचालन करना होता हैं। उस थाने में हो रही गतिविधि के लिए वह ही उत्तरदायी होता हैं।

SHO कैसे बने?

सबसे पहले तो आपको अपनी दसवीं व बारहवीं एक मान्यता प्राप्त विद्यालय से पूरी करनी होगी। हालाँकि इसमें नंबर को लेकर कोई मापदंड नही हैं और आपको बस यह कक्षाएं पास करनी हैं।

SHO की भर्ती कैसे होती है

अब जान लेते हैं कि SHO की भर्ती कैसे होती हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि SHO की भर्ती सीधे नही होती तो इसके लिए आपको पुलिस में पहले किसी और पोस्ट पर नियुक्त होना पड़ेगा

SHO का वेतन

एक SI के तौर पर वह 45 से 60 हज़ार का वेतन सरकार से लेता (SHO ki salary kitni hoti hai) है लेकिन SHO बनते ही उसका वेतन 60 से 75 हज़ार के बीच हो जाता है।

SHO Kaise Bane? SHO कैसे बने? थाना प्रभारी कैसे बनें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?