हम आपको बता दे कि Gold Loan Bank के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा हैं। जिसमें बैंक आपको गोल्ड के बदले लोन के रूप में राशि प्रदान करतीं हैं।
सरल शब्दो मे समझे तो अगर आपके पास सोना (Gold) हैं तो आप बैंक के उसे गिरवी रखकर लोन (पैसा) प्राप्त कर सकते हैं।
फिर जब आप बैंक से ली गयी लोन राशि वापस अदा कर देंगे तो आपको आपका गोल्ड बैंक के द्वारा वापस दे दिया जाएगा।
लोन राशि अदा न होने तो आपका गोल्ड सिक्योरिटी के तौर पर बैंक के लॉकर में रखा जाता हैं। SBI Gold Loan आप घर बनाने, शादी, मेडिकल, शिक्षा जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं।
गोल्ड लोन में बैंक के द्वारा ग्राहक को सोने के मूल्य के अनुसार की 75% राशि का लोन प्रदान करती हैं। लेकिन आपको बता दे कि इस लोन में ग्राहक को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।