बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के अकाउंट की सुविधा देता है। इनमें आपकी बचत की कमाई सुरक्षित रखने के लिए बचत खाते से लेकर निवेश की सुविधा देने वाला डीमैट खाता तक शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्तीय समावेशन के लिए देश भर में जनधन योजना का शुभारंभ किया तो इसके अंतर्गत खोले गए खाते भी बचत खाते ही हैं। बहुत सारे लोगों में इस खाते को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है कि इन खातों में कितना पैसा रखा जा सकता है।
बात बचत खाते की करें तो अधिकांश बैंकों ने बचत खाते में कितना पैसा रखा जा सकता है, इसकी कोई अधिकतम लिमिट निर्धारित नहीं की है। यानी बैंक बचत खाते का कोई भी उपभोक्ता कितनी भी राशि इन खातों में जमा करा सकता है।
यह अलग बात है कि जीरो बैलेंस खातों को छोड़कर अन्य खातों में कुछ न कुछ मिनिमम बैलेंस रखना अधिकांश बैंकों ने अनिवार्य किया हुआ है। किस बैंक के बचत खाते में कितना पैसा रखा जाता है, इसकी जानकारी आगे एक नजर में देखे -
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?और बैंक में टैक्स कब लगता है? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लीक करें -