Sarkari vakeel kaise bane आज आप यह जानने यह आये होंगे। आपको पता होगा कि सरकारी वकील का मतलब होता है।
सरकार के लिए काम करने वाला व्यक्ति जो कोर्ट में सरकार का नेतृत्व करता है।
प्रदेश में जितने भी क्राइम (crime) होते है। Crime करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस के द्वारा FIR लिखी जाती है।
इसके तत्पश्चात पुलिस उस क्राइम (Crime) के खिलाफ इन्वेस्टीगेशन (investigation) करती है।
investigation के बाद इस केस से संबंधित सभी जानकारी कोर्ट (court) में पेश की जाती है। और उसके बाद कार्यवाही शुरू की जाती है। यह काम वकील का होता है।
Experience के माध्यम से सरकारी वकील बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 35 वर्ष होनी चाहिये।
इस माध्यम से सरकारी वकील (public prosecutor) बनने के लिए आपके पास काम से कम 7 साल का न्यूनतम अनुभव होना आवश्यक है। भले ही वह व्यक्ति भारत के किसी भी court में कार्यरत क्यों न हो।
उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
सरकारी वकील कैसे बने? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।