संयुक्त राष्ट्र महासभा में हर साल सबसे पहला भाषण ब्राजील क्यों देता है, दूसरे देश क्यों नहीं?

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को सम्बोधित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभामें पहली बार पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा.

यह संयुक्त राष्ट्र महासभा का 77वां सत्र हैं जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है. दुनियाभर के शीर्ष नेता यहां पर पहुंच चुके हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

इस महासभा में भारत से लेकर अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों के नेता अपना भाषण देते हैं. पर सबसे पहले भाषण की शुरुआत ब्राजील से ही होती है.

इसकी वजह संयुक्त राष्ट्र के प्रोटोकॉल चीफ डेसमेंड पार्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी.

उन्होंने कहा था, संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुरुआत जब हुई तब कोई भी देश का राष्ट्राध्यक्ष भाषण देने के लिए तैयार नहीं होता था

डेसमेंड पार्क र के मुताबिक, ब्राजील ही ऐसा देश था जिसकी तरफ से पहले ही भाषण देने की बात कही जाती थी. यह परंपरा 6 दशक पहले शुरू हुई जो आज भी जारी है.

यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में सबसे पहले ब्राजील को बोलने का मौका दिया जाता है. ब्राजील के बाद अमेरिका को मौका दिया जाता है.