देश में ढेरों ऐसे युवा हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है या फिर एमबीए की डिग्री ली है। कोर्स के बाद इन्हें नौकरी की तलाश रहती है। विभिन्न संगठन और कंपनियां ट्रेंड युवाओं को तरजीह देती हैं।
कई कंपनियां नए कोर्स किए युवाओं को इंटर्नशिप कराती हैं। लेकिन वह इंटर्नशिप के दौरान उन्हें कोई पैसा नहीं देती हैं।
ऐसे में युवाओं को काम का इन हैंड अनुभव प्रदान करने और इंटर्नशिप के दौरान उन्हें एक निश्चित राशि का भुगतान करने के उद्देश्य से सरकार ने सहकार मित्र योजना शुरू की है।
इस योजना के जरिये विभिन्न नियोक्ताओं को भी ट्रेंड वर्क फोर्स मिलने का रास्ता खुलेगा। आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस योजना से युवाओं को सहकारिता के क्षेत्र में कार्य का अनुभव मिलेगा। वह इंटर्नशिप या ट्रेनिंग के लिए किसी संगठन से जुड़ पाएंगे। इस योजना के तहत कृषि और संबंधित क्षेत्र के साथ ही आईटी में ग्रेजुएट युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे।
सहकार मित्र कृषक उत्पादक संगठनों यानी एफपीओ में अपनी भूमिका निभाकर सहकारिता के माध्यम से व्यावायिक शैक्षिक संस्थानों के प्रोफेशनलों को नेतृत्व और उद्यमशीलता को विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करेगा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने एनसीडीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध इंटर्नशिप आवेदन ऑनलाइन पोर्टल को भी इसी दिन लांच किया। यह इसलिए किया गया ताकि योजना की शुरुआत से ही लोग इस योजना का ऑनलाइन लाभ उठा सकें।
सहकार मित्र योजना में आपttps://sip.ncdc.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सहकार मित्र योजना क्या है?की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?