गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? इस योजना के लिए आवेदन को आवश्यक पात्रता क्या है? आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने आवश्यक हैं? एवं पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? जैसे सवालों के जवाब आपको आज इस पोस्ट के जरिए देने की कोशिश करेंगे।
गार्गी कौन थीं? (Who was Gargi?)
गार्गी पुरस्कार योजना (Gargi awards scheme) से पूर्व हम यह जरूरी समझते हैं कि आपको गार्गी (Gargi) के बारे में कुछ बताया जाए। क्या आप जानते हैं कि गार्गी कौन थी? (Who was Gargi?) यदि नहीं, तो हम आपको बताए देते हैं। गार्गी को अत्यधिक विदुशी एवं दार्शनिक महिला के रूप में जाना जाता है।
गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?
गार्गी पुरस्कार (gargi awards) (वर्तमान में राजस्थान Rajasthan) की कांग्रेस (congress) नीत अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) की ओर से दिया जा रहा है।
गार्गी पुरस्कार योजना को लाए जाने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है?
राजस्थान सरकार (Rajasthan government) छात्राओं की पढ़ाई को बढ़ावा देना चाहती है। बहुत सी ऐसी बालिकाएं हैं, जो 10वीं के पश्चात आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखतीं। कहीं वित्तीय कारण (financial reasons) इसके पीछे जिम्मेदार होते हैं
गार्गी पुरस्कार के लिए क्या पात्रता होनी आवश्यक हैं?
– आवेदक छात्रा भारत की नागरिक हो।– आवेदक छात्रा राजस्थान की मूल/स्थाई निवासी हो।– छात्रा ने 10वीं में 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।– आवेदन के लिए वर्ग/जाति संबंधी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।
गार्गी पुरस्कार योजना का संचालन किस फाउंडेशन के तहत होता है?
यह एक सोसाइटी एक्ट (society act) के अंतर्गत रजिस्टर्ड संस्था है। इसकी एक्जीक्यूटिव कौंसिल (executive council) के अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री होते हैं।
गार्गी पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसे किया जा सकता है?
गार्गी पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रक्रिया (registration/application process) बहुत सरल है। जनवरी, 2023 से पूर्व इसकी प्रक्रिया केवल आफलाइन (offline) थी, लेकिन इसके पश्चात इसे आनलाइन कर दिया गया।
गार्गी पुरस्कार योजना रजिस्ट्रेशन अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करे?