राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य में एक नई योजना की शुरुआत की गयी है जिसके तहत राज्य में नवजात शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का नाम “राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2023” है।

जिनका जन्म के समय बजन काफी कम होता है या फिर किसी तरह की बीमारी से ग्रसित होते है। राज्य सरकार इस तरह के बच्चो की स्वास्थ्य की देखभाल करेगी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में नवजात बच्चों की म्रत्यु दर में कमी करना है। इस Rajasthan Neonatal Security scheme के तहत समय समय पर नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत कंगारू मदर केयर पद्धति के एक प्रोग्राम में की गयी है

इस Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana में काम करने के लिए राज्य में कुल 77 मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेगे जो राज्य में ब्लाक स्तर पर काम करेगे।

इस योजन के साथ ही राज्य के एक और योजना की शुरुआत की जा रही ही जिसका नाम निरोगी राजस्थान होगा जिसके तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए कई जरुरी कदम उठाये जायेगे।

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2023 से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।