PUK कोड हमारे मोबाइल का कोई पिन या हमारे द्वारा सेट किया गया पासवर्ड नही होता है जो आसानी से मिल जाए।

PUK कोड क्या होता है?

PUK कोड एक तरह से उस सिम का एक ऐसा नंबर होता हैं जो उसे किसी अनजान व्यक्ति से बचाने या उसका गलत इस्तेमाल होने से रोकता है। यह नंबर आपसे आपके मोबाइल पिन के बाद माँगा जाता है।

PUK कोड क्या काम आता है?

यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता हैं तो चोर आपकी सिम का गलत इस्तेमाल कर सकता है। अब आप सोचेंगे कि आपका मोबाइल तो अनलॉक है फिर वह आपकी सिम का गलत इस्तेमाल कैसे करेगा।

वोडाफोन PUK कोड कैसे पता करें?

– वोडाफोन कस्टमर केयर का नंबर 198, 199, 9820098200 होता (Vodafone puk code unlock number India) है। आप इनमे से किसी भी नंबर पर अपनी वोडाफोन सिम से कॉल करें।

वोडाफोन का पिन नंबर क्या है?

वोडाफोन का पिन नंबर पता करने के लिए उसके कस्टमर केयर पर कॉल करें जिसका नंबर हैं 199 या 198.

सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें?

सिम लॉक होने पर आपको या तो पिन नंबर डालना होगा या फिर PUK कोड, इसके बाद ही सिम का लॉक खुलेगा।

बिना पुक कोड के सिम कार्ड कैसे अनलॉक करें?

यदि आपके पास पुक कोड नही हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नही इसके लिए आप वोडाफोन का ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर संपर्क करें।

पीयूके नंबर कैसे निकाले?

पीयूके नंबर निकालने के लिए संबंधित सिम कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करें जिसका नंबर सामान्यतया 121 या 198 होगा।

वोडाफोन PUK कोड कैसे पता करें?अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?