Play Store से Paid Apps और Games कैसे Download करे, आज हम इसके बारे में जानेगे। Google Play Store पर ऐसे बहुत से बढ़िया apps और games है, जो फ्री में डाउनलोड नहीं होती। आज हम जानेगे पेड अप्प्स और गेम्स को कैसे ख़रीदे और डाउनलोड करे।

आपको Paid चीज़ो को हमेशा खरीदकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इनको फ्री में डाउनलोड करते है, तो उसमे वायरस का खतरा रहता है। जिससे आपके मोबाइल में लैग और बहुत सी प्रॉब्लम आ जाती है।

सबसे पहले Play Store में Paid App या Game का पेज ओपन करे, जो आप डाउनलोड करना चाहते है अब आप चाहे तो अपना Card add कर सकते है या फिर UPI से बैंक अकाउंट भी ऐड कर सकते है।

आखिर में आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर 1-tap-buy पर क्लिक करना है और पेमेंट कर देनी है।

इसके बाद आपकी Paid Game या App खरीद हो जायेगा। आपको एक ईमेल भी आएगा जिसमे आपको कन्फर्मेशन मिल जायेगा के आपने गेम ख़रीदली है।

अब अगर आप गेम के पेज पर जाओगे, तो आपको buy की जगह Install का बटन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके आप गेम इनस्टॉल कर सकते है।

अगर आपको ख़रीदा हुआ App या Game पसंद नहीं आये, तो आप Refund भी ले सकते है।

Play Store से Paid Apps और Games Download कैसे करे या ख़रीदे पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना मत भूले।

Play Store से Paid Apps और Games अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?