यदि हम बात करे PF की तो अपने PF और EPF का नाम सुना होगा। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि PF और EPF दोनों एक ही है।

PF का पूरा नाम provident fund होता है। तथा EPF का पूरा नाम employee provident fund होता है।

यह भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक सरकारी योजना है। जिसके तहत किसी भी क्षेत्र में जॉब करने वाले एम्प्लोय की भविष्य निधि को सुरक्षित रखा जाता है।

– ऑनलाइन PF form भरने के लिए आपको UNA नंबर को एक्टिवेट करना होगा। क्योंकि प्रत्येक कंपनी ने EPF निकलने वाले व्यक्ति के लिए UNA नम्बर एक्टिवेट करना अनिवार्य कर दिया है।

– यदि आप अपना UNA नम्बर एक्टिवेट करने जा रहे है तो आपके UNA नंबर के साथ आपके मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है।

UAN की ऑफशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। यहाँ आपको UAN नंबर और पासवर्ड का use करके लॉगिन करना होगा।

– कंपनी द्वारा कटे गए EPF को प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक एकाउंट नंबर तथा बैंक का IFCE Code का EPFO database में एड होना अनिवार्य है।

PF पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले पूरी जानकारी ? के बारे में और जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?