यदि आप भी अपनी पत्नी को खुश करने के तरीके ढूँढ रहे हैं तो आज हम आपके (Patni ko khush kaise kare) साथ वही साझा करने वाले है।
पत्नी को खुश रखने के तरीके
आइए अब जानते हैं कि आखिरकार किन तरीको को अपना कर आप अपनी पत्नी को भलीभांति खुश रख सकते हैं और साथ ही अपना जीवन भी खुशहाल बना सकते (Patni ka dil kaise jeete) हैं। चलिए जाने पत्नी को खुश रखने के तरीको के बारे में विस्तार से।
#1. पत्नी का ध्यान रखे
यदि आप उन पर ध्यान नही रखते है या उन पर ध्यान (Wife ko khush karne ke upay) नही देते है तो वे कैसे ही खुश रह पाएंगी।
#2. पत्नी के साथ में खाना खाए
बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि पत्नी अपने पति को खाना खिलाकर ही खाना खाती है। इसलिए पुरुष खाना खाते समय पत्नी को यह लाओ, वह लाओ इत्यादि का निर्देश देते रहते है और खुद आराम से खाते है। यह एक बहुत ही बुरी बात है।
#3. पत्नी को सम्मान दे
ईश्वर ने पुरुष को शारीरिक बल प्रदान किया है तो स्त्री को मानसिक रूप से प्रबल बनाया है। इसलिए दोनों की शक्तियां अलग अलग है। इसलिए हमें स्त्री का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना सम्मान वह हमारा करती है।
#4. पत्नी के लिए समय निकाले
यदि आप सोचते है कि आप केवल काम ही काम करेंगे और घर पर पैसा लाकर दे देंगे या फिर अपनी पत्नी की पसंद की हर चीज़ उसे लाकर दे देंगे तो वह खुश हो जाएगी। यदि आप ऐसा सोच रहे है तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल डाले।
#5. पत्नी को बाहर लेकर जाए
यदि आप सोचते है कि हमेशा घर में रहने से आपकी पत्नी खुश रहेगी तो आप गलत है। दरअसल यह बात नही है कि सभी के बीच आपकी पत्नी को रहना अच्छा नही लगता होगा लेकिन उन्हें आपसे साथ कुछ निजी पल भी बिताने का मन करता होगा।
#6. पत्नी के साथ करे ट्रिप प्लान
अब आप सोचते होंगे कि पत्नी को घर से बाहर आसपास घुमाने ले गए तो हो गया काम। लेकिन हमेशा ऐसे भी नही चलता है। इसके लिए आपको कुछ महीनो के अंतराल में अपनी पत्नी को घर के काम से छुट्टी दिलवाकर कही बाहर घूमने ले जाना चाहिए।
#7. पत्नी को दे काम से ब्रेक
आप चाहे बाहर गए हो या नही लेकिन उन्हें महीने में 2 से 3 दिन की छुट्टी अवश्य दे ताकि वे भी आपकी भांति कुछ पल आराम से बिता सके।
#8. बच्चों को खुद भी संभाले
यदि आप बच्चों के सब काम केवल उसकी माँ पर ही छोड़ देंगे तो ना केवल आपका बुरा होगा बल्कि आपके बच्चों के भविष्य पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
#9. पत्नी की पसंद का भी रखे ध्यान
पनी पत्नी की पसंद नापसंद के बारे में भी पता लगाए। साथ ही केवल इसके बारे में पता लगाकर उसे याद ही नही करना है बल्कि इसके लिए कुछ काम भी करना है। जैसे कभी आपने उनकी पसंदीदा रंग की कोई ड्रेस मंग्वाली हो या फिर घर आते समय उनकी पसंदीदा आइसक्रीम अपने साथ ले आये
#10. पत्नी को समय समय पर उपहार दे
दरअसल पत्नियाँ अपने हाथ से बने उपहार पति को देना पसंद करती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वे अपने पति को कोई ऐसी चीज़ देना चाहती है जीमे उनका भी कुछ योगदान हो, ना कि बस बाजार से खरीद कर कुछ भी दे दिया।
#11. पत्नी की तारीफ में कुछ कहे
दरअसल पत्नियाँ अपने पति के मुख से तारीफ के कुछ मीठे बोल सुनकर इतनी खुश हो जाती हैं कि फिर वे पुरानी नाराजगियां भी आसानी से भुला देती हैं। इसलिए आप समय समय पर उनकी तारीफ करते रहेंगे तो बहुत बढ़िया रहेगा।
#12. दूसरों के सामने पत्नी की बुराई ना करें
दरअसल एक पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही कोमल डोर से बंधा हुआ होता है। यह डोर मजबूत चाहे हो लेकिन हर गलत बात इसमें कुछ निशान अवश्य (Wife ko khush kaise rakha jaye) छोड़ जाती है।
#13. माँ से पत्नी की अनबन होने पर किसी एक का पक्ष ना ले
आपके घर में भी अक्सर माँ व पत्नी के बीच में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती होगी या फिर आपकी पत्नी को आपकी माँ से कई तरह की शिकायते होती होंगी।
#13. माँ से पत्नी की अनबन होने पर किसी एक का पक्ष ना ले
आपके घर में भी अक्सर माँ व पत्नी के बीच में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती होगी या फिर आपकी पत्नी को आपकी माँ से कई तरह की शिकायते होती होंगी।
#14. पत्नी की बातों को अनदेखा ना करें
यदि आप अपनी पत्नी को वाकई में खुश देखना चाहते है तो उनकी बातो को तवज्जो देना शुरू करे। उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि आपकी नज़र में उनकी महत्ता भी उतनी ही है जितनी आप बाकि के घरवालो की करते है।
#15. पत्नी के घरवालो को भी दे सम्मान
ज्यादातर पुरुष यही सोचते हैं कि शादी के बाद केवल एक महिला का ही उत्तरदायित्व होता है कि वह उसके घर को देखे, उसे संभाले और उसके माता पिता की देखभाल करे इत्यादि इत्यादि।
पत्नी को खुश कैसे रखे? पत्नी को खुश रखने के 15 आसान तरीके अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?