आजकल यह नाम बहुत चल पड़ा हैं और हर कोई ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहता हैं। इसलिए आज हम आपके साथ ओटीटी क्या होता है और इसमें क्या क्या आता है इत्यादि सब विस्तार से चर्चा करेंगे।

ओटीटी क्या होता है?

दरअसल ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म या मंच हैं जिसमें हम इंटरनेट व एक हार्डवेयर उपकरण के जरिये किसी भी विडियो को देख सकते हैं या ऑडियो को सुन सकते हैं।

ओटीटी का फुल फॉर्म (OTT full form in Hindi)

ओटीटी का फुल फॉर्म ओवर द टॉप अर्थात Over The Top होता है। इस तरह से आज आप ओटीटी का मतलब या फुल फॉर्म अच्छे से याद कर लीजिए क्योंकि आगे से आपसे कोई यह पूछे तो आप आसानी से इसका उत्तर दे (OTT kya hota h) सके।

ओटीटी प्लेटफार्म कितने हैं?

भारत में ओटीटी प्लेटफार्म की संख्या लगभग 40 के आसपास है। वर्तमान में यह संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है।

जो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाती हैं उनकी कमाई कैसे होती है?

जो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित की जाती हैं उनकी कमाई या तो सब्सक्रिप्शन के जरिये या फिर ऐड के जरिये होती है।

ओटीटी पर मूवी कैसे देखें?

ओटीटी पर मूवी देखने के लिए पहले उसका सब्सक्रिप्शन ले और फिर लॉग इन कर मूवी सर्च करें और देखें।

ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कैसे करें

अभी तक आपने ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में तो जान ही लिया हैं तो अब आपको इसका इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। जब तक आपको इसका इस्तेमाल करना नही (OTT platform kya hai) आएगा तब तक आप इसका इस्तेमाल कैसे ही कर पाएंगे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है? OTT कैसे काम करता है?अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर  क्लिक करें?