अब केवल एक डिग्री के सहारे नौकरी प्राप्त कर लेना एवं उसी नौकरी में लंबे वक्त तक जमे रहना गुजरे जमाने की बात हो गई है। बात यदि प्राइवेट जाॅब की करें तो नौकरी में जमे रहने के लिए तो आपको नए नए स्किल सीखने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा जाॅब पर रहते हुए आनलाइन डिग्री हासिल कर भी ढेरों लोग अपने आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

बहुत सी कंपनियां ऐसे युवाओं को अपने यहां रखने में अधिक दिलचस्पी दिखाती हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही अन्य कई तरह के जाॅब से संबंधित आनलाइन डिग्री कोर्स किए हुए हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में इसी विषय पर जानकारी देंगे कि आनलाइन कोर्स कैसे कर सकते हैं? आनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त कर सकते हैं? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी

सबसे पहले हम आपको समझाते हैं कि आनलाइन कोर्स (online course) अर्थात पढ़ाई का क्या अर्थ है? दरअसल, इस तरह की पढ़ाई इंटरनेट (internet) के माध्यम से होती है।

छा़त्र को भौतिक रूप से कक्षा अटैंड नहीं करनी पड़ती वरन उसे वर्चुअल (virtual) रूप से कक्षा करनी होती है।

कोरोना (corona) महामारी के दौरान लाॅकडाउन (lockdown) की वजह से स्कूल काॅलेज बंद रहे। ऐसे में आनलाइन पढ़ाई की वजह से उने कोर्स पूरे कराए गए।

रोजाना कक्षा उपस्थित होने में मुश्किल हो अथवा छात्र कहीं कार्यरत हो तो उसके लिए इस तरह का कोर्स करना बेहद सुविधाजनक रहता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में विश्वविद्यालयों (universities) की गतिविधियों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अर्थात यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University grants commission) यूजीसी (UGC) की है

उसी ने विश्वविद्यालयों को आनलाइन डिग्री कोर्स (online degree course) संचालित कराने की हरी झंडी (green signal) दी है।

ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?