नर्स कैसे बने या नर्स बनने के लिए क्या करना चाहिए (Nurse kaise bante hain) इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको नर्स बनने के ऊपर संपूर्ण जानकारी देंगे।

नर्स बनने के लिए आपको डॉक्टर जैसे पढ़ाई तो नही (Nursing kaise bane) करनी होती हैं लेकिन फिर भी इसके लिए तैयारी स्कूल से ही शुरू हो जाती हैं। इसके लिए आपको दसवीं व बारहवीं में कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं।

यदि आप नर्स बनने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपका न्यूनतम दसवीं पास करना आवश्यक हैं। साथ ही दसवीं में आपके न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक आने चाहिए अन्यथा आप नर्स बनने के लिए आवेदन नही कर सकते हैं।

यदि आप नर्स में एक स्नातक डिग्री लेकर नर्स के अच्छे पद को पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दसवीं के बाद 11वीं व 12वीं भी पास करनी होगी। साथ ही 11वीं में आपको मेडिकल फील्ड चुननी होगी

यह नर्स बनने के लिए सबसे शुरूआती या यूँ कहे कि छोटा कोर्स हैं। इसका पूरा नाम ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse Midwifery) होता है। ANM नर्सिंग का कोर्स कुल 2 वर्ष के लिए होता है।

नर्सिंग में जीएनएम का पूरा नाम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) होता है। यह एएनएम कोर्स से बड़ा कोर्स होता है और इसको करने के बाद आपको किसी अस्पताल में उससे बड़ा पद मिलता है।

यह नर्स बनने के लिए कोई कोर्स ना होकर बल्कि एक आधिकारिक डिग्री होती है। इसे आप नर्सिंग की स्नातक की डिग्री भी कह सकते हैं। इसे करने के बाद आपको संपूर्ण रूप से नर्स कहा जाता हैं और किसी भी अस्पताल में एक प्रमुख नर्स की भूमिका मिलती है।

यदि आपने GNM का कोर्स पूरा कर लिया हैं तोआपका वेतन 10 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक का हो सकता हैं। यदि आपने नर्सिंग में बीएससी की हुई हैं तो आपका शुरूआती वेतन 20 हज़ार से लेकर 70 हज़ार तक का हो सकता हैं।

सरकारी नर्स कैसे बने? सैलरी, कार्य, फीस  अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?