दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं, कि भारत में अनेक प्रकार के राज्य तथा केंद्र सरकारों के अधीन काम करने वाले Educational Board हैं। इन्हीं बोर्डों में से एक बोर्ड NIOS भी है।
NIOS बोर्ड का निर्मांण भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के द्धारा किया गया था।
अपनी स्थापना के बाद से ही NIOS समाज के ग्रामीण तथा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी छात्रों को Vocational Courses के जरिये शिक्षा प्रदान करता है।
एनआईओएस देश के ऐसे छात्र छात्राओं को शिक्षा अध्ययन करने के लिये आमंत्रित करता है, जो छात्र छात्रायें देश अन्य वैधानिक माध्यमिक बोर्ड से अनुतीर्णं (Fail) हो कर अपनी पढ़ाई बंद कर चुके हैं अथवा अन्य कारणों से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं।
यह बोर्ड देश भर के ऐसे छात्र छात्राओं को Admission देता है। जो अन्य बोर्डों से अनुतीर्णं हो चुके हैं। एनआईओएस विभिन्न माध्यमिक शिक्षा परीषद बोर्ड तथा CBSE बोर्ड की परीक्षा में Fail छात्रों को On Demand Examination की सुविधा प्रदान करता है।
एनआईओएस के द्धारा सभी शिक्षार्थियों को स्वनिर्देशात्मक ऑडियो, वीडियो प्रोग्राम के द्धारा अध्ययन सामग्री तथा प्रिंटेड छमाही पत्रिका Open School के छात्रों को प्रदान की जाती है।
जो छात्र Online प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये Nios.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। (आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं)
NIOS Kya Hai? NIOS में प्रवेश पाने के लिये योग्यता/पात्रताअधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?