आज लगभग हर व्यक्ति मुख्य रूप से अपने बाद अपने परिजनों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की पाॅलिसी कराता है। वह एक निश्चित प्रीमियम निश्चित अवधि तक चुकाता है।

एक जमाना था कि लोगों को एलआईसी का प्रीमियम भरने, पाॅलिसी रिन्यू जैसे कामों को कराने के लिए एलआईसी आफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब यह सारी सुविधा एलआईसी की ओर से आनलाइन करा दी गई हैं।

अब अगर आप एलआईसी प्रीमियम भुगतान करना चाहते है या फिर पाॅलिसी को रिन्यू कराना चाहते है तो यह सब सारे काम घर बैठे कर सकते हैं।

एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस काॅरपोरेशन (life insurance corporation) भारतीय जीवन बीमा निगम ने https://licindia.in पोर्टल वेबसाइट को लांच किया है।

एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट https://licindia.in पर रजिस्टर करके आप एलआईसी की सभी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते है।

एलआईसी की आफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करके आप पाॅलिसी की स्थिति,दावे की स्थिति,एलआईसी प्रीमियम भुगतान ,असाइनमेंट एवं नाॅमिनी की,स्थिति ऋण की स्थिति आदि जैसी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे।

एलआईसी पोर्टल के लिए कौन रजिस्ट्रेशन करा सकता है?

एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देश भर में मौजूदा एलआईसी पाॅलिसी होल्डर (LIC policy holder) इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

एलआईसी प्रीमियम भुगतान कैसे करें? इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?