एमपी रोजगार सेतु योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रवासी मजदूरों (दूसरे राज्यो मे काम करने वाले मजदूर) को रोजगार देने के लिए चलायी जाने वाली योजना है।

इस योजना को चलाने का कारण दूसरे राज्य और अन्य जगह पर काम करने वाले मजदूर जो कोरोना वाइरस के चलते अपने घर वापिस लोटकर आ गये है। जिसके कारण उन्हे बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। एमपी रोजगार सेतु योजना मे उन सभी मजदूरो के हुनर को देखते हुए उनके अनुसार उनको अलग अलग क्षेत्रों मे काम दिया जाएगा।

भी कौशल वाले मजदूरो का एक ब्योरा तेयार किया जा रहा है जिसमे सभी बेरोजगार लोगे के कौशल को लिखा जाएगा, और रोजगार दिया जाएगा। जिससे कोरोना के कारण आयी बेरोजगारी का सामना किया जा सके, लोगों की आर्थिक जिदंगी मे भी सुधार आ सके। इस योजना के चालू करने से दूसरे राज्य से आए मज़दूरों को बहुत राहत मिलेगी।

एमपी रोजगार सेतु योजना मध्य प्रदेश मे प्रवासी मजदूरों ( वह मजदूर जो कोरोना बीमारी के आने से पहले दूसरे राज्य मे काम करते थे) को रोजगार की सुविधा देने के उदेश्य से चलायी गयी है। इस योजना मे हुनर वाले मजदूर को उनके हुनर के हिसाब से काम दिया जाएगा। इसमे सभी व्यापारीयों से संपर्क कर लिया जाएगा और बेरोजगार मजदूरो को उनके साथ जोड़ दिया जाएगा।

एमपी रोजगार सेतु योजना की शुरुआत प्रदेश के सिर्फ मजदूर वर्ग के नागरिको के लिए शुरू की गई हैं। इसलिए इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ मजदूर वर्ग के ही नागरिक ले सकते हैं।

वह सभी प्रवासी मजदूर जिनके पास सारी समग्र आईडी नही हे तो उसे पहले प्रोसैस के लिए उसे अपनी आई डी बनवानी पड़ेगी। समग्र आईडी बनाने के लिए ये पढ़ें – SSSM Portal पर आवेदन कैसे करें? मध्य प्रदेश समग्र आईडी की पूरी जानकारी

आवेदन करने वाले मजदूर की जांच पड़ताल की जाएगी। पंजीकरण करने के बाद उसके सभी आई डी का भी verification किया जाएगा।

 सर्वे, verification, और registration उन मजदूरो का किया जाएगा जो “मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना” और “भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल” के लिए योग्यता रखता है।

एमपी रोजगार सेतु योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?इसकी और अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?