कई छात्र, छात्राएं ऐसे होते हैं, जो पढ़ाई में तेज होने के बावजूद पैसा न होने के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। मध्य प्रदेश में भी ऐसे ढेरों छात्र-छात्राएं हैं, जो इसी वजह से या तो बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं

खास तौर पर गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले यानी बीपीएल छात्र छात्राओं के सामने यह दिक्कत मुंह बाए सामने खड़ी होती है।

होनहार छात्र छात्राओं को बीच में ही अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार एक खास योजना लाई है। इसका नाम है एमपी प्रतिभा किरण योजना।

मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली 12वीं कक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले छा़त्र, छात्राओं को ग्रेजुएशन (graduation) करने के लिए वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।

आर्थिक सहायता के रूप में साल भर के लिए 4000 रूपये दिए जाएंगे। सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) बोर्ड या मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 60 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास करने वाले बीपीएल छात्र-छात्राओं को इस येाजना के दायारे में शामिल किया गया है।

यानी कि वह इस योजना का लाभ उठाने के अधिकारी होंगे। लाभार्थी सहायता राशि का लाभ मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लाॅ आदि के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कर सकेंगे।

केवल शहरी क्षेत्र के आवेदकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ग्रामीण इलाकों के छात्र छात्राओं को इस योजना के दायरे में नहीं रखा गया है।

एमपी प्रतिभा किरण योजना इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?