आज के समय मे बहुत सारी मोबाइल कम्पनी (Mobile company) है जो लोगो को अपनी जमीन या घर के ऊपर मोबाइल टावर (Mobile tower) लगवाने के बदले में बहुत सारा पैसा देती है।

क्या आपके पास किसी जगह खाली जमीन, प्लॉट या मकान (Land, plot or house) मौजूद है। 

आप उस पर मोबाइल टावर Installation लगवाकर हर महीने हजारों रुपए की कमाई (Income) कर सकते है।

मोबाइल टावर लगवाना इतना आसान नही होता है इसके लिए आपको बहुत सारी Requirement और नियमों को पूरा करना होगा।

जो लोग शहरी क्षेत्रों (Urban areas) में रहते हैं उनके पास मोबाइल टावर (Mobile tower) लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 2000 स्क्वायर फीट की खाली जमीन होनी चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपके पास तकरीबन 2500 स्क्वायर फीट की खाली जमीन (Land) होनी जरूरी है।

आप जिस जगह पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं उस एरिया के 100 मीटर के अंदर कोई अन्य मोबाइल टावर या फिर हॉस्पिटल (Other mobile towers or hospitals) नहीं होना चाहिए।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको मोबाइल कंपनियों एक भी रुपया नहीं दे रहा है बल्कि मोबाइल कंपनी (Mobile company) के द्वारा आपको मोबाइल टावर लगवाने के लिए पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।

खाली जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाएं? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।