आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन की सुविधा है। साथ ही मोबाइल में हम विभिन्न ऐप के माध्यम (Mobile se document scan kaise kare) से हर वह काम कर सकते हैं।
जो हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर करते हैं। यहाँ तक कि जिन कामो के लिए हमें दुकान इत्यादि जाना पड़ता था।
अब वह काम भी हम अपने (Mobile se document scan karne ka tarika) मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
इसी में एक नाम है डॉक्यूमेंट स्कैन करने का। जी हां, पहले हमें डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी फोटोकॉपी या अन्य किसी दुकान पर जाना पड़ता था।
उसे 10 या 20 रुपए देकर अपना डॉक्यूमेंट स्कैन करवाना पड़ता था।
अब आप वही काम अपने मोबाइल फोन की सहायता से भी आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन करने का पूरा तरीका बताएँगे ताकि बाद में आपको कोई समस्या ना हो।
डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल किया जाता है और उससे उसकी एकदम साफ छवि निकाल कर उसे पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर दिया जाता है।
स्कैन का मतलब किसी डॉक्यूमेंट की साफ छवि निकाल कर उसे एक पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर देना।
मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।