यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको पहले फार्मेसी की पढ़ाई करनी पड़ेगी। किंतु यदि आप पढ़ाई फार्मेसी की पढ़ाई नही करना चाहते हैं और फिर भी एक मेडिकल स्टोर खोलने के इच्छुक हैं तो इसके लिए भी आपके पास एक विकल्प हैं।
1. डी फार्म की डिग्री (D Pharmacy course details in Hindi)
दी फार्म का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी या फिर फार्मेसी में डिप्लोमा कुछ भी कहा जा सकता हैं। यह बारहवीं के बाद किया जाने वाला कोर्स या डिग्री होती हैं। इसके लिए आपके पास बारहवीं में मेडिकल स्ट्रीम होनी चाहिए
2. बी फार्म की डिग्री (B Pharmacy course details in Hindi)
B Pharmacy करने के लिए आपको 3 वर्ष का समय लगेगा और इसमें लगने वाला पैसा भी डी फार्मेसी की तुलना में अधिक होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको फार्मेसी में ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाएगी जिसके आधार पर आप अपना स्वयं का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
3. एम फार्म या फार्मेसी में पोस्ट ग्रेजुएशन (M Pharmacy course details in Hindi)
M Pharmacy की डिग्री के लिए आपको 2 वर्ष का समय देना होगा। उसके बाद आपको एम फार्मेसी की डिग्री मिल जाएगी। हालाँकि मेडिकल स्टोर तो आप बी फार्म की डिग्री लेकर भी खोल सकते हैं
4. फार्म डी या फार्मेसी में डॉक्टरेट करना (Pharm D course details in Hindi)
डी फार्म करने के बाद फार्म डी करने का सोच रहे हैं तो इसमें आपको कुल 6 वर्षों का समय लग जाएगा जबकि बी फार्म करने के पश्चात इसमें 4 वर्ष का समय लगेगा। फार्म डी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आपको एक तरह से दवाइयों में डॉक्टर के समतुल्य ही माना जाएगा।
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैसे ले?
अब जब आपने फार्मेसी में डिग्री प्राप्त कर ली हैं तो बात करते हैं मेडिकल स्टोर खोलने की और उसका लाइसेंस हासिल करने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए केवल फार्मेसी में डिग्री ले लेना ही पर्याप्त नही होता हैं जबकि आपको उसके लिए लाइसेंस की भी आवश्यकता होती हैं।
मेडिकल स्टोर में कितनी कमाई है?
एक सामान्य व्यक्ति सामान्य मेडिकल स्टोर से महीने में 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक की कमाई कर सकता हैं।
मेडिकल खोलने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा?
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पहले तो आपको फार्मेसी में डिग्री लेनी पड़ेगी और उसके बाद राज्य सरकार से मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस लेना होगा।
मेडिकल स्टोर कैसे खोले? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?