लगभग 65 साल की उम्र आते आते शरीर जवाब दे जाता है। इस उम्र में शरीर में ताकत बेहद कम रह जाने से लोग बाग काम रोजगार आदि करने में सक्षम नहीं रह जाते। घर-परिवार में उनको बोझ समझ लिया जाता है।

ऐसे में उन्हें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही बेसहारा वरिष्ठ नागरिको की सहायता के लिए सरकार ने महाराष्ट्र श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना आरंभ की है।

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सहायता के रूप में एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी। क्या आपको इस योजना के संबंध में जानकारी है? मसलन यह योजना क्या है? इसका लाभ कौन ले सकता है आदि आदि? यदि आपका जवाब  नहीं में है तो दोस्तों इस post को ध्यान से पढ़िए। आज हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे।

महाराष्ट्र श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थी को 600 रुपए प्रति महीना की पेंशन राशि देती है। दूसरे शब्दों में आप यह कह सकते हैं कि महाराष्ट्र श्रवण बाल राज्य सेवा निवृत्ति वेतन योजना का उद्देश्य राज्य के निराश्रित वृद्ध व्यक्तियों को मासिक पेंशन प्रदान करना है, ताकि वह आत्म निर्भर बन सकें।

बहुत से वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा का खर्च निकालने में यह राशि मददगार साबित हो सकती है। क्योंकि ऐसे बुजुर्गों की संख्या भी कम नहीं, जो अपने मामूली खर्च भी ठीक से नहीं निकाल पाते। वह पाई पाई के लिए दूसरे के मोहताज हो जाते हैं। उनके पास की जमा पूंजी बच्चों की जरूरत पूरी करने में और परिवार का पेट पालने में ही लग जाती है। ऐसे लोगों के लिए यह कदम बेहतर है।

महाराष्ट्र श्रवण बाल राज्य सेवा निवृत्ति वेतन योजना के तहत मिलने वाली 600 रुपए की राशि केंद्र और राज्य का हिस्सा मिलाकर मिलती है। दरअसल, दोस्तों, महाराष्ट्र श्रवण बाल राज्य सेवा निवृत्ति वेतन योजना राज्य सरकार की योजना है, जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ देती है।

इसे केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित किया जाता है। इस योजना के तहत वृद्धावस्था में ऐसे लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो गरीबी की रेखा से नीचे यानी BPL (Below Poverty Line) हैं।

आपको बता दें कि लाभार्थियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 200 रुपये प्रति महीना के हिसाब से पेंशन मिलती थी और महाराष्ट्र राज्य सरकार लाभार्थी को 400 रुपये प्रति महीना की पेंशन राशि देती है। इस तरह अब लाभार्थी को 600 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन राशि मिलती है।

आप भी इस महाराष्ट्र श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता रखते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसका आवेदन फार्म कलेक्टर ऑफिस / तहसीलदार / तलाठी (ग्रामीण लेखाकार) से लिया जा सकता है और फार्म को भरकर वहीं, इसे जमा भी कराया जा सकता है

महाराष्ट्र श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना  की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें?