देश में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं, जिनकी रोजी रोटी तक मुश्किल से चलती है। ऐसे परिवारों में बेटियों के विवाह के समय मुश्किल खड़ी होती है, इसलिए प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना को शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत सरकार की ओर से बीपीएल श्रेणी के परिवारों की दो बेटियों के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मुखिया की आय सालाना 15 हजार से कम हो। यदि आय इससे ज्यादा है तो व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।
इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से सामान्य श्रेणी के परिवारों की विधवा महिलाओं की दो बेटियों के लिए एकमुश्त 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के अंतर्गत 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि सीधे बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। ताकि शादी के अलावा अन्य किसी कार्य में व्यय नहीं किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि यदि किसी व्यक्ति ने बेटी को कानूनन गोद लिया है तो यह बेटी भी प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत लाभ की पात्र होगी। इस बेटी को प्राथमिक लाभार्थी माना जाएगा।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए देश की वह सभी बालिकाएँ पात्र है जो गरीब परिवार बीपीएल कार्ड धारक परिवार की बेटी है और जिनकी शादी की उम्र 18 हो चुकी है।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए भी किसी प्रक्रिया कि केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा नहीं की गई है। इसलिए अभी आपको इसके लिए इंतजार करना होगा।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें?