आपको भी कभी न कभी, किसी न किसी ने, किसी अच्छे काम पर कीप इट अप (keep it up) जरूर कहा होगा। क्या आप जानते हैं कि कीप इट अप का क्या अर्थ है? (What is the meaning of keep it up) कोई भी व्यक्ति किसी अच्छे कार्य/प्रदर्शन पर कीप इट अप क्यों कहता है?

हिंदी में कीप इट अप का क्या अर्थ है?

दोस्तों, सबसे पहले कीप इट अप का अर्थ (meaning of keep it up) जान लेते हैं। इसका शाब्दिक अर्थ है- continue to do so इसका हिन्दी में अर्थ होता है- ऐसा ही करना जारी रखो। इन शब्दों का भाव (sense) होता है-वर्तमान कार्य का स्तर बनाए रखो, और बेहतर करो

कीप इट अप क्यों बोला जाता है?

मित्रों, कीप इट अप (keep it up)! ये केवल तीन शब्द नहीं बल्कि प्रेरणा की डोज (dose of inspiration) होते हैं। इन तीन शब्दों को सुनते ही सुनने वाले का आत्मविश्वास (self confidence) बढ़ जाता है।

कीप इट अप को उदाहरण सहित समझाइए

यू डिड अ वंडरफुल जॉब कीप इट अप (you did a wonderful job, keep it up)। हिंदी अर्थ -आपने बहुत अच्छा कार्य किया। इसे जारी रखें।

कीप इट अप को और किस रूप में इस्तेमाल किया जाता है?

यदि कोई व्यक्ति किसी सामान को ऊंचाई पर रख रहा है और ठीक से उसका हाथ नहीं पहुंच रहा है तो ऊपर सामान पकड़ रहा शख्स उससे कहेगा-यू आर कीपिंग इट लो, कीप इट अप (you are keeping it low, keep it up)।

कीप इट अप के विलोम शब्द क्या हैं?

यह तो हम आपको बता चुके हैं कि कीप इट अप (keep it up) शब्द किसी को प्रोत्साहित करने के लिए बोले जाते हैं, ताकि वह अपना कार्य जारी रखे। अपने स्तर को मेंटेन (maintain) करे और बेहतर (Better) करने का प्रयास करे।

कीप इट अप के जवाब में क्या कहा जाता है?

 थैंक्स, आई विल ट्राई माई बेस्ट (thanks I will try my best)-धन्यवाद, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा/करूंगी।

Keep It Up Meaning In Hindi इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?