आज के इस लेख में आपको कान के दर्द से राहत पाने के लिए कुछ सामान्य से लेकर असरदायक घरेलू उपाय जानने को मिलेंगे जिन्हें यदि (Kaan ka dard kaise thik kare) आप सावधानीपूर्वक कर लेंगे तो आपका कान का दर्द चुटकियों में ही सही हो जाएगा।

#1. सरसों का तेल

बस सरसों के तेल को थोड़ा गर्म कीजिए। अब उस गर्म सरसों के तेल में रुई डुबोये और जिस भी कान में दर्द हो रहा हैं उसमे उस रुई की सहायता से तेल की कुछ बूंदे डाले। अब क्कुछ देर तक ऐसे ही लेते रहे और आराम करें। कुछ ही देर में आपके कान का दर्द पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

#2. लहसुन का रस

कान के दर्द को दूर करने में लहसुन का भी प्रमुखता के साथ इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल लहसुन में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जिनका कान के दर्द के समय इस्तेमाल किये जाने पर उसमे सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता हैं।

#3. गर्म पानी से सिकाई

यदि आपके कान में किसी चोट की वजह से दर्द हो रहा हैं तो आप उसकी गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं। यह एक तरह से आपके कान की मांसपेशियों को आराम देने का काम करेगी।

#4. प्याज का रस

कान के दर्द से आराम पाने के लिए पाज भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप प्याज का इस्तेमाल कान के दर्द को दूर करने में करेंगे तो इससे भी आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

#5. लौंग का रस

यदि आपको दांतों के दर्द की वजह से कान का दर्द होने लगा हैं तो आप इसके लिए लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप अपने दांतों के दर्द को सही कर लेंगे तो फिर आपके कान का दर्द भी अपने आप ही ठीक हो जाएगा।

#6. अदरक का रस

आप अदरक के रस को निकाल ले। अब उस रस की कुछ बूंदे अपने कान में डाले। यह आप किसी बोतल की सहायता से कर सकते हैं या फिर रुई की सहायता से भी। जैसे ही आप कान में अदरक का रस डाले तो कुछ देर तक उसी स्थिति में लेटे रहे और उसके बाद देखिये इसका असर।

#7. नमक की सिकाई

आप एक मुट्ठी नमक को गर्म कर ले। इसे आप तवे पर रखकर गर्म कर सकते हैं। अब इस नमक को सूती कपड़े की सहायता से बाँध ले। अब इस नमक से आप अपने कान की सिकाई करे। ऐसा आप कुछ देर तक करेंगे तो आपके कान का दर्द पूरी तरह से शांत हो जाएगा।

कान के दर्द से आराम पाने के उपाय अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?