बस सरसों के तेल को थोड़ा गर्म कीजिए। अब उस गर्म सरसों के तेल में रुई डुबोये और जिस भी कान में दर्द हो रहा हैं उसमे उस रुई की सहायता से तेल की कुछ बूंदे डाले। अब क्कुछ देर तक ऐसे ही लेते रहे और आराम करें। कुछ ही देर में आपके कान का दर्द पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।