दोस्तों अपने कई बार बैंक में बहुत से लोगों को जोइंड एकाउंट ओपन करते देखा होगा या आपके रिलेशन में ऐसे कई सारे लोग होंगे। जिनका किसी न किसी बैंक में जोइंड सेविंग एकाउंट जरूर होगा।
जैसा कि आप इसके नाम से जान सकते हैं कि यह एक सेविंग बैंक एकाउंट है।
हम जानते है कि आज के दौर में हर व्यक्ति का अपना एक पर्सनल बैंक एकाउंट होता है। जिसमे वह अपनी आमदनी को भविष्य के लिए सेव करता है।
कभी कभी परिवार में ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमे किसी दूसरे व्यक्ति के एकाउंट से पैसे निकलने पढ़ते हैं।
दूसरे व्यक्ति के बैंक एकाउंट से बिना उसकी सहमति के रुपये निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप joint saving Account को ओपन कर सकते है।
इस एकाउंट को परिवार के कोई भी दो या दो से अधिक सदस्य मिलकर ओपन कर सकते हैं।
अपने पुराने बैंक एकाउंट को joint saving Account में बदल सकते हैं। जिससे परिवार के एक सदस्य के न होने पर दूसरा व्यक्ति joint saving Account को access कर सके।
joint saving bank Account कई प्रकार के होते है।
जॉइंट सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं पूरी जानकारी ? से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।