अपने कई बार बैंक में बहुत से लोगों को जोइंड एकाउंट ओपन करते देखा होगा या आपके रिलेशन में ऐसे कई सारे लोग होंगे।
जिनका किसी न किसी बैंक में जोइंड सेविंग एकाउंट जरूर होगा। क्या आपके मन में यह सवाल उठता है कि joint saving bank Account क्या है।
आप joint saving bank Account कैसे ओपन कर सकते है तथा joint saving bank Account ओपन करने से क्या लाभ होता है।
जैसा कि आप इसके नाम से जान सकते हैं कि यह एक सेविंग बैंक एकाउंट है।
हम जानते है कि आज के दौर में हर व्यक्ति का अपना एक पर्सनल बैंक एकाउंट होता है। जिसमे वह अपनी आमदनी को भविष्य के लिए सेव करता है।
कभी कभी परिवार में ऐसी स्थिति आओ जाती है कि हमे किसी दूसरे व्यक्ति के एकाउंट से पैसे निकलने पढ़ते हैं।
दूसरे व्यक्ति के बैंक एकाउंट से बिना उसकी सहमति के रुपये निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप joint saving Account को ओपन कर सकते है।
इस एकाउंट को परिवार के कोई भी दो या दो से अधिक सदस्य मिलकर ओपन कर सकते हैं। या अपने पुराने बैंक एकाउंट को joint saving Account में बदल सकते हैं।
Joint Saving Account Kya Hai 2023 इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।
यहां क्लिक करे